RRB Alp Vacancy Post Increase 2024 :- रेलवे में सहायक लोको पायलट की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब पर एक नोटिस वायरल हो रहा है।
नोटिस के अनुसार पूर्व में RRB Assistant Loco piolet Recruitments 2023 के तहत 5696 पदों पर Assistant Lok piolet भर्ती निकाली गयी थी। जिसे बढ़ाकर अब 18799 कर दी गयी है। क्या ये बात सही है। इस आर्टिकल में जानेगे नोटिस सही है गलत। पूरा आर्टिकल शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।
RRB Assistant Loco piolet Recruitments 2023
दोस्तों जैसा कि आप लोग को पता है आरआरबी एलपी भर्ती 2024 के तहत असिस्टेंट लोको पायलट की जो बहाली उसमें सीटों की संख्या बहुत कम थी मात्र 5696 पदों पर , जिससे सभी अभ्यर्थी भी नाराज थे क्योंकि फॉर्म यह बहाली ऊट के मुँह में जीरा का फोरन जैसा थी। इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी 2024 से शुरू हुई थी
वहीं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि की बात की जाए तो 19 फरवरी 2024 तक निर्धारित की गई थी। जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने फॉर्म बहुत ही छोटे मन से भरा था क्योंकि सीटों की संख्या बहुत ही कम था। हालांकि शुरू से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि इसमें सीटों की संख्या बढ़ाने वाली है।
RRB AlP Vacancy Post Increase 2024 Viral Notice
अभी सोशल मीडिया की तमाम प्लेटफार्म एवं समाचार पत्र अखबारों में एक नोटिस वायरल हो रहा है उस नोटिस के अनुसार रेलवे के सभी जोने में असिस्टेंट लोको पायलट की सीटों की संख्या बढ़ा दी गई है इस नोटिस के अनुसार जो बहाली 5696 पदों पर सहायक लोको पायलट के आयी थी। अब सीटों की संख्या बढ़ाकर 18799 कर दी गई है।
हालांकि आरआरबी के किसी जॉन के ऑफिसियल वेबसाइट पर इस तरह का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। सोशल मीडिया एवं विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह लेटर इंटरनली है। और उम्मीद है कि कल तक आरआरबी के ऑफिसियल वेबसाइट पर अस्सिटेंट लोको पायलट सीटों की संख्या बढ़ने से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
AlP Vacancy Post Increase 2024 Viral Notice सही है या गलत
दोस्तों सोशल मीडिया एवं विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह लेटर सही है हालांकि अभी तक रेलवे के तरफ से ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है
पर इस लेटर को सही माने क्योंकि असिस्टेंट लोको पायलट की सीटों की संख्या बढ़ाने का मुख्य कारण यह है कि अभी आरआरबी के सभी जनों में रेलवे ड्राइवर की भारी कमी है। असिस्टेंट लोको पायलट को अभी ओवर टाइम ड्यूटी करना पड़ रहा है।
आप लोग को बताते चलो की अभी हाल ही में पश्चिम बंगाल में सोमवार को कंचनजंगा ट्रेन हादसे के बाद सभी जगह यह चर्चा हो रही थी कि रेलवे ड्राइवर के कमी के कारण असिस्टेंट लोको पायलट को ओवरटाइम ड्यूटी करना पड़ रहा है इसी वजह से या हादसा हुआ है। और आगे हादसा हो सकती है।
असिस्टेंट लोको पायलट भारती 2023-24 में सीटों की संख्या बढ़ाने का यह भी कारण हो सकता है। क्योंकि अगर रेलवे में ज्यादा ड्राइवर की भर्ती होती है तो रेलवे ड्राइवर को ओवर ड्यूटी नहीं करने पड़ेंगे और उनसे मानवीय चूक नहीं होगी जिससे हादसे में कमी आएगी।
अभी अभी आयी खुशखबरी Live Update Alp Vacancy Post Increase 2024
Good Breaking News :- असिस्टेंट लोको पायलट के लिए जो भी फॉर्म भरे हैं महिला एवं पुरुष से विद्यार्थी उनके लिए गुड न्यूज़ है कल जो लेटर वायरल हो रहा था उसके बारे में मैं बताया था कि आज तक रेलवे की तरफ से आधिकारिक नोटिफिकेशन इस लेटर को लेकर जारी कर दिया जाएगा और यह बात बिल्कुल सच हुई। सभी अभ्यर्थियों को बताना चाहूंगा कि RRB Alp (असिस्टेंट लोको पायलट ) की जो बहाली आई थी 5696 पदों पर उसमें सीटों की संख्या बढ़ाकर 18799 कर दी गई है। सभी के लिए ये खुशखबरी है। इसका आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया है
नीचे आरआरबी के ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दिया हुआ है वहां से आप इस नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
RRB ऑफिसियल वेबसाइट check Alp Post Increase 2024 | Click Here |
Download Viral Notice RRB Alp Vacancy Post Increase | Download |
Read More :-
- Bihar Police Re -Exam Cut Off 2024 :- बिहार पुलिस इस बार परीक्षा में धांधली नहीं होगी जाने कितना नंबर लाने पर सेलेक्शन होगा
- Bihar Government Upcoming Vacancy 2024:- बिहार में नौकरी की बहार 4 लाख 72 हज़ार 976 पदों पर बम्पर बहाली
- Bihar Panchayat Raj Online Apply New Vacancy 2024 :- बिहार पंचयती राज में 15 हज़ार पदों पर बम्पर बहाली पढ़े पूरी ख़बर