Realme GT 6 5G: 120W चार्जर 16GB रैम और 512 FB स्टोरेज के साथ Sony का कैमरा मिलेगा Realme इस 5G फोन में देखें कीमत और फीचर्स

Realme GT 6 5G Price and Launch Date in India:- नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सभी मोबाइल यूजर के लिए रियलमी कंपनी के द्वारा The Most Advanced 5G प्रीमियम स्मार्टफोन को ला रही है जिसके अंदर Snapdragon 8s Gen 3 Ever का पावरफुल ग्राफिक्स मिलता है

जब नया फोन खरीद ही रहे हैं तो कुछ समय निकालकर इस आर्टिकल को पढ़े ताकि हम आपको रियलमी के द्वारा लांच किया जा रहा Realme GT 6 5G प्रीमियम स्मार्टफोन की जानकारी दिए हैं इसका कीमत फीचर्स प्रोसेसर क्या-क्या मिलेगा सभी के बारे में इस आर्टिकल में जाने

Realme GT 6 5G Specifications in Hindi

इस स्मार्टफोन में कंपनी AI फीचर्स को दे रही है यदि बात किया जाए प्रोसेसर तो मोस्ट एडवांस Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है ऑपरेटिंग सिस्टम Android v14 मिलेगा

परफॉर्मेंस के बाद किया जाए Realme GT 6 5G प्रीमियम स्मार्टफोन का तो CPU – Octa Core 2.8 GHz Single Core के साथ 64 bit Architecture एवं LPDDR5X Type RAM दिया जाएगा वहीं मोबाइल को काफी बेहतरीन एवं फास्ट बनाने के लिए Adreno 732 ग्राफिक इंस्टॉल रहेगा

Realme GT 6 डिस्प्ले और कैमरा की क्वालिटी

Realme GT 6 5G इस प्रीमियम फोन का डिस्प्ले भी काफी शानदार दे रहा है 6.78 inches LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा जिसमें प्रोटेक्शन के लिए क्राउलिंग गोरिल्ला ग्लास वेक्टर 2 रहेगा और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz की साथ-साथ इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1264 x 2780 px (FHD+) दिया गया है

कैमरा की क्वालिटी में यह मोबाइल फोन काफी ही बेहतरीन माना जा रहा है क्योंकि इसमें Sony LYT 808 OIS कैमरा दिया जा रहा है जिसमें 2X Telephoto Lens के साथ कैमरा की क्वालिटी 50MP + 8MP दिया गया है और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा रहेगा

Realme GT 6 5G Pro बैटरी पावर और स्टोरेज फीचर्स

सबसे पहले जानेंगे की बैटरी पावर में क्या बैटरी की कैपेसिटी कंपनी के द्वारा बढ़ाया गया है तो पहले के तुलना में 5500 mAh Li-ion का दमदार कैपेसिटी वाला बैटरी मिलेगा जिससे 120 वाट के फास्ट चार्जिंग से चार्ज होगा और सबसे खास बात यह है कि इसमें Dual VC Cooling का भी फीचर्स मिलेगा

रैम और स्टोरेज की बात करें तो खबरों के मुताबिक यह पता चला है कि इस स्मार्टफोन का कर मॉडल लॉन्च होगा जो 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दूसरा 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज एवं सबसे टॉप मॉडल 16GB रैम और 512GB का स्टोरेज मिलेगा

Realme GT 6 5G Price and Launch Date in India

अब इस स्मार्टफोन का भारतीय बाजार में कीमत कितना होने वाला है तो कंपनी के द्वारा सिर्फ और सिर्फ अभी इसके फीचर्स को बताया गया है और लॉन्च तिथि की बात करें तो इस स्मार्टफोन को जून से लेकर जुलाई 2024 के बीच आपको ऑनलाइन मोबाइल स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगा

यदि कीमत की बात करें तो शुरुआती कीमत 30,999 होगा वही सबसे टॉप मॉडल वाले खरीदेंगे जिसका कीमत लगभग 38,999 तक जाएगा

Leave a Comment