Patna Civil Court PLV New Vacancy 2024:- दस्तों अगर आप 10th पास है और नौकरी की तलाश में है तो आज इस पोस्ट में Patna Civil Court PLV ( पारा विधिक स्वंय सेवक ) नयी बहाली 350 पदों पर जो आयी हुई उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है। इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए फॉर्म भरने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़े उसके बाद ही फॉर्म भरे ।
आगे आप लोग को बता दू की पटना सिविल कोर्ट ( पारा विधिक स्वंय सेवक ) नयी बहाली 350 पदों पर जो आयी है उसके लिए जो आवेदन की जो प्रक्रिया है वो ऑनलाइन नहीं है इसके लिए ऑफलाइन आवेदन मांगी गयी है। निचे आपलोग की सुविधा के लिए ऑफिसियल नोटिस एव फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक प्रोवाइड करा रहे है। जहा से आप इस बहाली के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर फॉर्म को भर सकते है।
आवेदन करने की तिथि :- पटना सिविल कोर्ट PLV ( पारा विधिक स्वंय सेवक) की बहाली के लिए आवेदन की शुरुआत 1मई 2024 से हो गई है वहीं अगर आवेदन की अंतिम तिथि की बात की जाए तो ( Patna Civil Court PLV New Vacancy last Date ) 10 मई 2024 तक निर्धारित की गई है आवेदन के अंतिम तिथि से पहले उम्मीदवार आवेदन जरूर करें।
योग्यता :- इस पद के लिए अगर योग्यता की बात की जाए तो आप किसी भी मान्यता बोर्ड से 10 वीं कक्षा / मैट्रिक पास पास हैं। भारतीय नागरिक। उम्मीदवार स्वस्थ एवं समाज सेवा के प्रति पूर्ण समर्पित हो उपर्युक्त योग्यता को पूर्ति करने वाले उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Patna Civil Court PLV New Vacancy 2024 over View
- विभाग :- बिहार सरकार ( जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना )
- योग्यता :- 10 वीं पास
- ऑनलाइन तिथि :- 1 मई 2024 से 10 मई 2024 तक
- आवेदन प्रक्रिया :- ऑफलाइन
- टोटल पद :- 350
- सैलरी :- 500 रुपया पर डे
- विस्तृत जानकारी के लिए :- ऑफिसियल नोटिस पढ़े
ऑफिसियल नोटिस डाउनलोड क्लिक यहां करे
ऑनलाइन आवेदन कैसे करे :-
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपके ऊपर जो ऑफिशियल एडवर्टाइजमेंट का लिंक दिया हुआ है वहां से आप उसे डाउनलोड कर ले। डाउनलोड करने के बाद आपको पेज नंबर 4 पर उसका आवेदन फॉर्म मिलेगा। उसे आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल ले इसके बाद आवेदन फार्म को ध्यान पूर्वक पढे और जो चीज उसमें भरने को कहा जा रहा है उसे सही-सही भरें .
साथ में अभ्यर्थी से जो दस्तावेज मांगा जा रहा है उसका छाया प्रति को स्व -अभी प्रमाणित करके संलग्न करें। सभी दस्तावेज को एक सफेद लिफाफे में बंद करके लिफाफे के ऊपर पंचायत या ब्लॉक का नाम स्पष्ट रूप से लिखें और अंत में आप इस आवेदन फार्म को अपने सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यव्हार न्यायालय पटना पिन कोड नंबर 800004 के परिसर कार्यालय में हाथों हाथ आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई 2024 तक जमा कर ले इसके बाद रिसीविंग भी प्राप्त कर लें। और उसे सम्हालकर रखे जो आपको आगे काम आएगा।
निष्कर्ष:- दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से पटना सिविल कोर्ट जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना से 350 पदों पर पारा विधिक स्वंय सेवक की जो बहाली आई हुई है उसके बारे में संपूर्ण जानकारी आप लोगों को प्रदान की है। किस तरह से फॉर्म भरना है और ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक तथा आधिकारिक सूचना डाउनलोड करने का लिंक भी प्रोवाइड कराया गया है .
उम्मीद करता हूं आप आप लोग मेरे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट होंगे अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों मित्रों में शेयर जरूर करें ताकि वे लोग भी इस फॉर्म को भर सके अगर इस बहाली से सम्बंधित कोई क्वेश्चन हो तप नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें।
Patna Civil Court PLV Recruitment 2024
RPF Constable Preparation Tips 2024
CBSE 10th 12th Result New Update 2024