Bihar Police Re -Exam Cut Off 2024:- अगर आप भी इस बार Bihar Police Constable Re -Exam 2024 की तैयरी कर रहे है तो मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि इस बार बिहार पुलिस परीक्षा 2024 के लिखित परीक्षा में कितना नंबर लाना होगा जिससे रिजल्ट हो जाए। इस बार Bihar Police Constable Exam 2024 Cut Off कितना जाएगा। इस आर्टिकल में CSBC Bihar Police Re -Exam 2024 में क्या -क्या बदलाव देखने को मिलेगा , Bihar Police Re -Exam New Admit Card Download कब से होगा साथ में तैयारी किस तरह से करना है बचे हुए दिनों में सारी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है।
Bihar Police Re -Exam 2024 धांधली नहीं होगी CSBC अलर्ट
इस बार CSBC ( सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल) बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 2024 में धांधली न हो इसके लिए हर एक पहलू पर ध्यान दे रही है। यही कारण है कि CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा टोटल 7 चरणों में कंडक्ट करवा रही है। 7 अगस्त , 11अगस्त , 18अगस्त , 21अगस्त, 25अगस्त, 28 अगस्त और 31 अगस्त 2024 तक। इस बार CSBC अपनी बदनामी बिल्कुल नहीं चाहेगी बिहार सरकार बिहार में जो भी परीक्षा होती है उसमें धांधली न हो उस पर नकल कसने के लिए सभी डिपार्टमेंट को कहा है।
Bihar Police Re -Exam 2024 परीक्षा सेंटर
इस बार CSBC ( सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल ) बिहार पुलिस कांस्टेबल 21351 पदों का एग्जाम सेंटर को लेकर भी काफी गंभीर है इस बार आपलोग को होम सेंटर नहीं दिया जायेगा ऐसी सम्भावना जताई जा रही है। साथ में ऐसे स्कूल और कॉलेज में एग्जाम सेंटर बनाया जा रहा है जहां जनरेटर की सुविधा हो। क्योंकि जैमर की व्यवस्था इस बार हर एक केंद्र पर की जा रही है। होम सेंटर इसलिए नहीं दिया जा रहा है क्योंकि होम सेंटर पर धांधली होने की संभावना अधिक रहती है। इसलिए मैं बार-बार आप लोग को सलाह दे रहा हूं कि क्वेश्चन पेपर वायरल होगा कहीं से मिल जाएगा इन सब फालतू बातों पर ना ध्यान देकर पढ़ाई पर ध्यान दें रिजल्ट हो जाएगा।
मुख्यमंत्री का निर्देश परीक्षा में गड़बड़ी पर रोक के लिए बनेगा सख्त कानून
बिहार सर्कार ने नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षाओं में पूर्ण पारदर्शिता हो और परीक्ष में किसी प्रकार की धांधली और प्रश्न पत्र लीक न हो इसको लेकर एक सख्त कानून बनाने का प्रस्ताव आगामी विधानसभा के सत्र में लाने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है। इसमें गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान होगा। सरकार विधानसभा के अगले सत्र के पहले इस इस विधेयक को अंतिम रूप देने में जुट गयी है।
Bihar Police Re -Exam Cut Off 2024
अगर इस बार बिहार पुलिस कांस्टेबल 21391 पदों की प्रारंभिक परीक्षा में अपना रिजल्ट लेना चाहते हैं. तो सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि पूरी सिद्द्त तन मन से पढ़ाई में जुटे रहे। पूरी ताकत लगा दे इस बार आपका रिजल्ट कोई नहीं रोकेगा। क्योंकि इस बार धांधली की कोई गुंजाइश नहीं है अगर धांधली नहीं होती है तो Bihar Police Re -Exam Cut Off बहुत कम जाएगा पढ़ने वालों का सिलेक्शन हंड्रेड परसेंट इस बार होने वाला है।
संभावित कट ऑफ इस बार क्या रहने वाला है इसकी बात की जाए तो जनरल कैटेगरी वाले अभ्यर्थी अगर GEN – 60 -65 नंबर की बीच , BC EBC, EWS:- 55-60 और SC /ST 50 -55 नंबर की बीच आता है तो उनका सिलेक्शन पक्का हो जायेगा। हाई Cut Off 70 – 80 -90 धांधली और प्रश्न पत्र लीकके वजह से जाता था। अगर धांधली नहीं होती है तो ऊपर जो Cut Off बताया गया है उससे ज्यादा नहीं जाएगा इस बात को ध्यान में रखकर तैयारी करें। वहीं महिला अभ्यर्थियों की बात की जाए तो 50 से 55 के बीच अगर स्कोर करते हैं तो उनका रिजल्ट हो जायेगा अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के महिला अभ्यर्थियों के लिए 45 से 50 के बीच नंबर आने पर सिलेक्शन इस बार हो जाएगा।अगर धांधली न हो तो।
Bihar Police Re -Exam Admit Card download
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 कुल पद 21391 के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होगा। इसको लेकर आप लोग के मन में संशय बना होगा तो आप लोग को बता दूं, सोशल मीडिया एवं विश्वसनीय सूत्रों से जो जानकारी निकलकर आ रही है उसके अनुसार 20 से 25 जुलाई के बीच आप लोग का एडमिट कार्ड से संबंधित नोटिफिकेशन CSBC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की ताजा अपडेट जानने के लिए ऑफिशल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया हुआ है उसे पर विजिट करते रहें।
CSBC के ऑफिसियल वेबसाइट | www.csbc.bih.nic.in |
Bihar Police Re -Exam 2024 की तैयारी कैसे करे
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की तैयारी जो कर रहे हैं ध्यान दे बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें विज्ञान से 35 प्रश्न सामान्य अध्ययन से 35 प्रश्न अंग्रेजी से 10 प्रश्न हिंदी से 10 प्रश्न और गणित से 10 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसलिए सामान्य विज्ञान और सामान अध्ययन पर विशेष फोकस करें। चैप्टर बाय चैप्टर सभी टॉपिक का कांसेप्ट क्लियर करें। क्योंकि इस बार सात चरणों में परीक्षा ली जा रही है तो टोटल 700 प्रश्न -पत्र छापे जाएंगे। आपका शिफ्ट में कौन सा प्रश्न आएगा किस टॉपिक से यह किसी को पता नहीं है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा प्रश्न -पढ़ना होगा सिलेबस पूरा कवर करना होगा।
हिंदी में 10 में 10 गणित में 10 में 8 अंग्रेजी में 10 में 8 लाया जा सकता है अगर अच्छी तैयारी करेंगे तो इन सभी विषयों से पूरे के पूरे नंबर भी ला सकते हैं। इसलिए इस पर भी आपको विशेष ध्यान देना होगा। बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में प्रश्न होंगे उसका लेवल 10th Class मैट्रिक स्तर का होगा उसका भी ध्यान रखना होगा।
Bihar Police Re -Exam 2024 की तैयारी कैसे करे स्टडी मैटेरियल
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में गिने चुने मात्र 50 दिन का समय बचा हुआ है आप लोग की बेहतर तैयारी के लिए सभी अभ्यर्थियों को क्रैश कोर्स बहुत ही कम कीमत में प्रोवाइड कर रहा हूं। इस क्रैश कोर्स के तहत सभी विषयों के सिलेबस के अनुसार लगभग 20000 क्वेश्चन का पीडीएफ प्रोवाइड कराया जा रहा है। पैसा नाम मात्र के लग रहा है , इसलिए जो अभ्यर्थी पढ़ाई के प्रति सीरियस है और इस बार रिजल्ट लेना चाहते है तो कोर्स को जरूर खरीदें। क्रैश कोर्स खरीदने के लिए नीचे दिए गए कांटेक्ट नंबर पर संपर्क करें या व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़कर भी हमसे आप संपर्क कर सकते हैं। सम्पर्क नंबर – 8340250242
WhatsApp Group | Join Now |
Read More इसे भी पढ़े