Bihar Civil Court Clerk Peon Exam Date 2024 :- बिहार सिविल कोर्ट भर्ती परीक्षा 2024 क्लर्क और पियून के जितने भी अभ्यर्थी फॉर्म भरे हैं और परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है। इस आर्टिकल में बताएंगे बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क और पियून की परीक्षा कब होगी। Bihar Civil Court Clerk Peon Admit card कब से डाउनलोड होगा। बिहार सिविल कोर्ट भर्ती 2023- 24 के तहत चपरासी के लिए 1673 पद एवं क्लर्क के लिए 3325 पद के लिए परीक्षा का आयोजन होना है।
Bihar Civil Court Bharti 2023 -24 overview:-
बिहार सिविल कोर्ट बहाली 2023 के तहत कुल 7692 विभिन्न पदों पर बहाली आई थी जिसमें कोर्ट रीडर के 1132 पद एवं स्टेनोग्राफर के 1562 पदों का परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर 2023 को हो चुकी है। क्लार्क और चपरासी की परीक्षा का आयोजन जल्द से जल्द करवाएं जाएगी। बिहार सिविल कोर्ट स्टेनोग्राफर कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन राईटर परीक्षा 2023 -24 में 1194 कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन राईटर पदों का स्किल टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है। और आगे फाइनल फाइनल सिलेक्शन की प्रक्रिया बहुत तेजी से हो रही है।
दिनांक 15.05.2024 को माननीय न्यायालय द्वारा विधिवत अनुमोदित, श्रेणीवार विवरणरिक्तियों की संख्या यानी ‘अंकों की कटौती’ और योग्य लोगों की संख्या के साथ 1194 साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को प्राप्त अंकों के आधार रिजल्ट जारी कर दिया गया है और इनका इंटरव्यू की तिथि घोषित कर दी गयी है जो इस प्रकार है।
- साक्षात्कार 03.06.2024 से शुरू है और कुल पांच दिनों में आयोजित किया जाएगा
- दिनांक 07.06.2024 को पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीवान और मधेपुरा.
- इंटरव्यू सुबह 10:00 बजे शुरू होगा. आगे और रिपोर्टिंग का समय अभ्यर्थी प्रातः 08:00 बजे होंगे।
- उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए अपने संबंधित प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं
- सिविल कोर्ट, पटना की वेबसाइट पर प्रकाशित लिंक के माध्यम से
- 22.05.2024 और साक्षात्कार की तारीख और स्थान का उल्लेख किया जाएगा
- प्रवेश पत्र। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी।
Bihar Civil Court Clerk Peon Exam Date 2024 परीक्षा कब होगी :-
जैसा कि आपलोग को पता है बिहार सिविल कोर्ट बहाली 2023 -24 में स्टेनोग्राफर ,कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन राईटर पदों की बहाली प्रक्रिया मिशन मोड में अब की जा रही है पीटी एग्जाम और स्किल टेस्ट का रिजल्ट जारीके बाद साक्षात्कार 03.06.2024 से शुरू है।
सोशल मीडिया एवं विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार सिविल कोर्ट बहाली 2023 -24 में बचे हुए क्लार्क और चपरासी पदों की परीक्षा का आयोजन लोकसभा के परिणाम के ठीक बाद अर्थात लास्ट जून 2024 तक किया जा सकता है अगर जून लास्ट में नहीं परीक्षा ली जाती है तो जुलाई 2024 के प्रथम सप्ताह में कन्फर्म Bihar Civil Court Clerk Peon Exam ले ले जाएगी।
स्टेनोग्राफर कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन राईटर की परीक्षा जिस तरह से हुई है ठीक उसी तरह से क्लार्क और चपरासी के लिए पहले पीटी परीक्षा का आयोजन होगा उसके बाद रिटन टेस्ट होगा। रिटन टेस्ट अर्थात स्किल टेस्ट में सफल उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट में जिनका नाम आएगा वे सिलेक्ट माने जाएंगे।
Bihar Civil Court Clerk Peon Exam 2024 Admit Card Download
बिहार सिविल कोर्ट भर्ती परीक्षा 2023 – 24 चपरासी के लिए 1673 पद एवं क्लर्क के लिए 3325 पदों की परीक्षा का आयोजन होना है। उसका एडमिट कार्ड डाउनलोड करने सम्बंधित नोटिस Bihar Civil Court के आधिकारिक वेबसाइट patna.dcourts.gov.in पर परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किया जायेगा। ध्यान रहे सभी अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना है डाक द्वारा किसी को नहीं भेजा जाएगा।
अगर लास्ट जून में Bihar Civil Court Clerk Peon की परीक्षा होती है तो 15 से 20 जून के बीच एडमिट कार्ड डाउनलोड संबंधित सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर दे दी जाएगी। वहीं अगर जून में परीक्षा नहीं होती है तो जुलाई की प्रथम सप्ताह में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने संबंधित सूचना अवश्य दे दी जाएगी और संभवत:15 से 20 जुलाई के बीच परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है।
इसलिए आप लोग अभी से तैयारी में जुटे रहे। ज्यादा समय आप लोग के पास नहीं है ,परीक्षा में अब विलंब नहीं होगी और बहाली की आगे की प्रक्रिया भी काफी तेजी से होगी। इसलिए आप लोग सभी तरह से परीक्षा के लिए खुद को तैयार रखें और ज्यादा से ज्यादा मेहनत करें तभी सफल हो पाएंगे क्योंकि क्लार्क और चपरासी के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है कंपटीशन टफ होने वाला है।
सारांश:-
इस आर्टिकल में बिहार सिविल कोर्ट भारती 2023 -24 के तहत जो बहाली आयी थी उसमें चपरासी और क्लर्क की परीक्षा कब से शुरू होगी उसके बारे में जानकारी दी गई है। आप लोग उसी डेट को मानकर तैयारी में जुटे रहे। अब परीक्षा में विलंब नहीं होगी। जिस तरह से कोर्ट रीडर के 1132 पद एवं स्टेनोग्राफर के 1562 पदों का पदों की बहाली की प्रक्रिया तेजी से हो रही है। इस तरह से क्लर्क और चपरासी की बहाली के प्रक्रिया लोकसभा परिणाम के बाद जल्द से जल्द करवा ली जाएगी।