Bihar Police Previous Year Question Paper PDF in Hindi:- बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के लिए जो विद्यार्थी तैयारी कर रहे हैं उन्हें यहां पर 50 Most VVI Previous Year Bihar Police Question दिया गया है आप सभी विद्यार्थी सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़कर याद कर ले
यदि आप सभी लोग प्रतिदिन इसी तरह से महत्वपूर्ण प्रश्न का प्रेक्टिस सेट एवं Bihar Police Free Mock Online Test देना चाहते हैं तो Ladlanews.com वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Bihar Police Previous Year Question Paper PDF in Hindi
1. 1980 के दशक के प्रारम्भ में, सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय तक पहुँच बढ़ाने के लिए कौन-सा तंत्र तैयार किया ?
- (A) सार्वजनिक प्रतिनिधित्व याचिका
- (B) निजी हित याचिका
- (C) जनहित याचिका
- (D) सुप्रीम कोर्ट का आदेश
2. किसी भी देश में कानून बनाने का अंतिम अधिकार किसके पास होता है ?
- (A) संसद
- (B) सर्वोच्च न्यायालय
- (C) निर्वाचन आयोग
- (D) उप-राष्ट्रपति
3. “वार्षिक वित्तीय विवरण” संसद के दोनों सदनों के समक्ष कौन रखता है ?
- (A) प्रधानमंत्री
- (B) वित्त मंत्री
- (C) स्पीकर
- (D) राष्ट्रपति
4. सर्वोच्चय न्यायालय के मौलिक क्षेत्राधिकार में क्या शामिल है ?
- (A) आपराधिक मामले
- (B) दीवानी मामले
- (C) संघ व राज्यों के बीच तथा राज्यों व राज्यों के बीच विवादों का निपटारा
- (D) जनहित मामलों पर राष्ट्रपति को सलाह देना
5. सोवा-रिग्पा क्या है ?
- (A) हिमालय का पारंपरिक नृत्य
- (B) मेघालय की जनजाति
- (C) हिमालय की पारंपरिक चिकित्सा पद्धति
- (D) अंडमान की जनजाति
6. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मार्च 2024 में देश की पहली अंडर वॉटर मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन कहाँ किया ?
- (A) मुम्बई
- (B) कोलकाता
- (C) चेन्नई
- (D) बेंगलुरु
7. गोलकीपर के रूप में प्रदर्शन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है ?
- (A) हॉकी इंडिया बलजीत सिंह पुरस्कार
- (B) हॉकी इंडिया ध्यानचंद पुरस्कार
- (C) हॉकी इंडिया परगट सिंह पुरस्कार
- (D) हॉकी इंडिया परफॉर्मर अवार्ड
8. निम्नलिखित में से कौन-सा भू-स्थाई उपग्रह नहीं है ?
- (A) जी सेट
- (B) एड्सैट
- (C) हैमसैट
- (D) जुगनू
9 . सामा-चकेवा बिहार का एक त्योहार है, यह त्योहार इस रिश्ते को समर्पित है-
- (A) माँ और बेटी
- (B) माँ और बेटा
- (C) भाई और बहन
- (D) पति और पत्नी
10. ताजमहल का वास्तुकार कौन था ?
- (A) उस्ताद अहमद लाहौरी
- (B) अब्दुल समद
- (C) दोस्त मुहम्मद
- (D) बसावन
11. बिम्बिसार का प्रसिद्ध राजवैद्य जीवक का निवासी था ।
- (A) गिरिवज्र
- (B) वैशाली
- (C) पाटलीपुत्र
- (D) राजगृह
निर्देश (प्रश्न 12-14) : निम्नलिखित गद्यांश
को ध्यानपूर्वक पढ़कर उत्तर के सही विकल्प चुनिए-
गद्यांश
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के अनुसार, बाल श्रम को इस प्रकार परिभाषित किया गया है- “वह काम जो बच्चों को उनके बचपन, उनकी क्षमता और उनकी गरिमा से वंचित करता है और जो शारीरिक और मानसिक विकास के लिए हानिकारक है।”
एक सामाजिक बुराई के रूप में संदर्भित, भारत में बाल-श्रम एक अनिवार्य मुद्दा है जिससे देश वर्षों से निपट रहा है। लोगों का मानना है कि बाल-श्रम जैसी सामाजिक कुरीति को समाप्त करने का दायित्व सिर्फ सरकार का है। यदि सरकार चाहे तो कानून का पालन न करने वालों एवं कानून भंग करने वालों को सजा देकर बाल-श्रम को समाप्त कर सकती है, किंतु वास्तव में ये केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसे सभी सामाजिक संगठनों, मालिकों और अभिभावकों द्वारा भी समाधित करना चाहिए ।
हमारे घरों में, ढावों में, होटलों में, खानों-कारखानों में अनेक बाल श्रमिक मिल जाएँगे, जो कड़ाके की ठंड और तपती धूप की परवाह किए बिना काम करते हैं। विकासशील देशों में गरीबी और उच्च स्तर की बेरोजगारी बाल-श्रम का मुख्य कारण है। बाल मजदूरी इंसानियत के लिए अपराध है जो समाज के लिए श्राप बनती जा रही है तथा जो देश की वृद्धि और विकास में बाधक के रूप में बड़ा मुद्दा है। हमें सोचना होगा कि सभ्य समाज में यह अभिशाप क्यों मौजूद है ? जिस उम्र में बच्चों को सही शिक्षा मिलनी चाहिए, खेल-कूद के माध्यम से अपने मस्तिष्क का विकास करना चाहिए, उस उम्र में बच्चों से काम करवाने से बच्चों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और सामाजिक विकास रुक जाता है। शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार होता है। शिक्षा से किसी भी बच्चे को वंचित रखना अपराध माना जाता है।
आज आवश्यकता इस बात की है कि सरकारी स्तर से लेकर व्यक्तिगत स्तर तक सभी लोग इसके प्रति सजग रहें और बाल श्रम के कारण बच्चों का बचपन न छिन जाए, इसके लिए कुछ सार्थक पहल करें। आम आदमी को भी बाल मजदूरी के विषय में जागरूक होना चाहिए और अपने समाज में इसे होने से रोकना चाहिए । बाल श्रम को खत्म करना केवल सरकार का ही कर्तव्य नहीं है हमारा भी कर्तव्य है कि
| हम इस अभियान में सरकार का पूरा साथ दें ।
Bihar Police 50 VVI Question 2025
12. गद्यांश के आधार पर बताइए कि बाल-श्रम जैसी सामाजिक कुरीति को समाप्त करने के लिए लोगों की सोच कैसी है ?
- (A) बाल-श्रम समाप्त करना जनता का दायित्व है।
- (B) बाल-श्रम समाप्त करना सरकार का दायित्व है।
- (C) बाल-श्रम समाप्त करना अभिभावक का दायित्व है।
- (D) बाल-श्रम समाप्त करना समाजसेवी संस्थाओं का दायित्व है।
13. गद्यांश के अनुसार बाल-श्रम को रोकने के लिए सार्थक प्रयास क्यों किए जाने चाहिए ?
- (A) बाल-श्रम के कारण बच्चों का बचपन छिन जाता है।
- (B) बाल-श्रम के कारण यह जल्दी बड़े हो जाते हैं।
- (C) बाल-श्रम के कारण उन्हें घर पर ही रहना पड़ता है।
- (D) बाल-श्रम के कारण बच्चों को विद्यालय नहीं आना पड़ता है।
14. “वह काम जो बच्चों को उनके बचपन, उनकी क्षमता और उनकी गरिमा से वंचित करता है और जो शारीरिक और मानसिक विकास के लिए हानिकारक है” उपर्युक्त परिभाषा संबंधित है-
- (A) दलित श्रम से
- (B) नारी श्रम से
- (C) श्रमिक श्रम से
- (D) बाल श्रम से
15. राज्य में विधान परिषद् की सदस्य संख्या के विषय में संवैधानिक प्रावधान क्या है ?
- (A) राज्य की विधानसभा की सदस्य संख्या की 3/4 से अधिक नहीं होगी ।
- (B) राज्य की विधानसभा की सदस्य संख्या के 1/2 से अधिक नहीं होगी ।
- (C) राज्य की विधानसभा की सदस्य संख्या की 1/3 से अधिक नहीं होगी ।
- (D) प्रत्येक प्रांत की विधान-परिषद् की सदस्य संख्या संविधान द्वारा निश्चित की गई है।
16. संविधान सभा के चुनाव हुए थे-
- (A) जुलाई, 1946 में
- (B) जुलाई, 1945 में
- (C) दिसंबर, 1946 में
- (D) दिसंबर, 1945 में
17. सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को पद से कौन हटाता है ?
- (A) संसद
- (B) राष्ट्रपति
- (C) प्रधानमंत्री
- (D) राष्ट्रपति यदि दोनों सदन द्वारा यह प्रस्ताव पारित है
18. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस पॉप की आवाज करते हुए जलती है ?
- (A) H2 (हाइड्रोजन गैस)
- (B) N₂ (नाइट्रोजन गैस)
- (C) CO2 (कार्बन डाइऑक्साइड गैस)
- (D) CH4 (मिथेन गैस)
19. अंडे की जर्दी कोलाइड का कौन-सा प्रकार है ? |
- (A) जैल
- (B) फोम
- (C) इमल्सन
- (D) सोल
20. आयरन का परमाणु प्रतीक है-
- (A) Al
- (B) Ir
- (C) Fe
- (D) I
21. जल में ऑक्सीजन परमाणु की संकरण अवस्था क्या है ?
- (A) sp
- (B) sp2
- (C) sp3
- (D) dsp2
22. ‘यूरोप के स्कैच’ रिपोर्ताज के लेखक हैं-
- (A) राहुल सांस्कृत्यायन
- (B) राजकुमार
- (C) निर्मल बर्मा
- (D) मोहन राकेश
23. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I सूची-II
(मुहावरा) (अर्थ)
a. छाती पर मूँग दलना 1. धैर्यपूर्वक कष्ट सहना
b. छाती पर पत्थर रखना 2. कठिन कार्य हेतु प्रतिज्ञा करना
C. छाती पर साँप लोटना 3. ईर्ष्या करना
d. छाती ठोकना 4. साथ रहकर परेशान करना
कूट :
- (A) a-4, b-1, c-2, d-3
- (B) a-2, b-3, c-1, d-4
- (C) a-4, b-1, c-3, d-2
- (D) a-3, b-2, c-4, d-1
24. निम्नलिखित में से कौन-सा समास विग्रह सही नहीं है ?
- (A) राजसभा – राजा के लिए सभा
- (B) गुरु-दक्षिणा – गुरु के लिए दक्षिणा
- (C) ऋण मुक्त – ऋण से मुक्त
- (D) सेनानायक – सेना का नायक
25. ……….ने कोशिका में स्थित तरल जैविक पदार्थ को जीवद्रव्य का नाम दिया ।
- (A) जे. ई. पर्किजे
- (B) रॉबर्ट ब्राउन
- (C) रॉबर्ट हुक
- (D) स्लीडन
26. निम्नलिखित में से कौन-सा सरल स्थायी ऊत्तक पादप भागों को यांत्रिक शक्ति प्रदान करता है ?
- (A) स्क्लेरेन्काइमा
- (B) पैरेन्काइमा
- (C) कॉलेन्काइमा
- (D) क्लोरेन्काइमा
Bihar Police GK GS Previous Year Question 2025
27. हरी पत्तियाँ भोजन पदार्थ को किस रूप में संग्रहित करती हैं ?
- (A) प्रोटीन
- (B) लीपिड
- (C) स्टार्च
- (D) सेल्यूलोस
28. वोट देन वाले मतदाताओं के लिए किस स्याही का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) सिल्वर नाइट्रेट केमिकल युक्त स्याही
- (B) मैग्नेशियम ऑक्साइड केमिकल युक्त स्याही
- (C) सिल्वर ब्रोमाइड केमिकल युक्त स्याही
- (D) इनमें से कोई नहीं
29. सूचना का अधिकार अधिनियम कब पारित हुआ ?
- (A) 2010
- (B) 2007
- (C) 2005
- (D) 2002
30. संयुक्त राष्ट्र द्वारा निम्न में से किस वर्ष को “अंतर्राष्ट्रीय ‘मोटा अनाज वर्ष” घोषित किया गया है ?
- (A) 2021
- (B) 2022
- (C) 2023
- (D) 2024
31. लगभग सभी पादप कोशिकाओं में कौन-सा अनुपस्थित होता है ?
- (A) कोशिका भित्ति
- (B) तारकाय
- (C) प्लेस्टिड
- (D) रसधानियाँ
32. प्लाजमोडियम में किस प्रकार का जनन होता है?
- (A) मुकुलन
- (B) बहुविभाजन
- (C) द्विविभाजन
- (D) पुनर्जनन
33. हाइड्रा में मुकुलन की प्रक्रिया संतानों में आनुवांशिक स्थिरता कैसे सुनिश्चित करती है ?
- (A) हाइड्रा में मुकुलों का उद्भव अर्धसूत्री विभाजन से होता है।
- (B) हाइड्रा में मुकुलों का उद्भव समसूत्री विभाजन से होता है।
- (C) एक हाइड्रा के मुकुल दूसरे हाइड्रा के मुकुलों के साथ संयोजन करते हैं।
- (D) हाइड्रा में मुकुलों में पर्यावरणीय कारकों के कारण आनुवांशिक उत्परिवर्तन हो जाता है।
34. कुछ सरीसृपों में लिंग निर्धारण पूर्ण रूप से पर्यावरण पर निर्भर करता है। यह देखा गया है कि इनमें –
- (A) लिंग निर्धारण आनुवांशिकी कारकों पर निर्भर करता है।
- (B) नवजात पर्यावरण के अनुसार अपना लिंग बदल सकते हैं।
- (C) लिंग निर्धारण निषेचित अंडे के उष्मायन ताप पर निर्भर करता है।
- (D) दूसरे जानवरों की उपस्थिति पर निर्भर करता है।
35. ‘बच्चा खेल रहा है’ इस वाक्य में कौन-सा काल है ?
- (A) सामान्य वर्तमान
- (C) अपूर्ण वर्तमान
- (B) संदिग्ध वर्तमान
- (D) आसन्न भूत
36. ‘स्वागत’ शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
- (A) सु
- (C) स
- (B) सू
- (D) स्व
37. निम्नलिखित में से वाक्यांश एवं उसके सही एक शब्द की दृष्टि से असंगत विकल्प कौन-सा है?
- (A) बिना सोचे-विचारे किया गया विश्वास-अविश्वास
- (B) गायों को पालने वाला गोपाल
- (C) गोद लिया गया पुत्र दत्तक
- (D) किए गए उपकार को माननेवाला कृतज्ञ
38. गुजरात में नवीन कॉप मृदा को किस नाम से जानते हैं ?
- (A) माटा
- (C) गोरडू
- (B) भाटा
- (D) भांगर
39. निम्न में से कौन-सी कंपनी ओएनजीसी और इसकी अपतटीय संक्रियाओं के लिए हेलीकाप्टर की सेवाएँ प्रदान करती है ?
- (A) ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प
- (B) हेलीगो चार्टर प्रा. लिमिटेड
- (C) हिमालयन हेली सर्विसेज लिमिटेड
- (D) पवन हंस हेलीकॉप्टर लिमिटेड
40. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक है ?
- (A) उत्तर प्रदेश
- (B) महाराष्ट्र
- (C) बिहार
- (D) पंजाब
41. भारतीय वायुसेना के अभ्यास “गगन शक्ति-2024” का आयोजन कहाँ किया गया था ?
- (A) राजस्थान
- (C) मध्य प्रदेश
- (B) पश्चिम बंगाल
- (D) हरियाणा
42. बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने तीसरे एलडीसी उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 में किस श्रेणी में जीत हासिल की ?
- (A) लार्ज लोड डिस्पैच सेंटर
- (B) मीडियम लोड डिस्पैच सेंटर
- (C) स्मॉल लोड डिस्पैच सेंटर
- (D) सेंट्रल लोड डिस्पैच सेंटर
43. लीची पर राष्ट्रीय अनुसंधान केन्द्र बिहार के जिले में स्थित है।
- (A) भागलपुर
- (B) बेगूसराय
- (C) पटना
- (D) मुजफ्फरपुर
44. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक जनसंख्या की गुणवत्ता निर्धारित नहीं करता है ?
- (A) साक्षरता दर
- (B) जीवन प्रत्याशा
- (C) मुद्रास्फीति
- (D) लोगों द्वारा अर्जित कौशल निर्माण
Bihar Police Previous Year GK GS 2025 PDF Download
45. निम्न में से कौन-सा गैर-बाजार क्रियाओं का उदाहरण है ?
- (A) राम के पास एक गाय है और उसका दूध वह स्वयं उपभोग करता है।
- (B) मोहन एक कृषक है और वह फसल बेचता है ।
- (C) काजू एक दुकानदार है और वह किराने का सामान बेचता है।
- (D) नेहा एक बुटीक चलाती है और ऑर्डर पर कपड़े सिलती है।
46. बहुराष्ट्रीय निगमों की स्थिति में कौन-सा सही नहीं है ?
- (A) निर्मित उत्पादों को विश्व स्तर पर बेचा जाता है।
- (B) वस्तुओं व सेवाओं का विश्व स्तर पर उत्पादन नहीं किया जाता है।
- (C) उत्पादन को बढ़ते हुए जटिल तरीकों में संगठित किया जाता है।
- (D) दोनों (A) व (C)
47. Honesty is an example of
- (A) Proper Noun
- (B) Common Noun
- (C) Collective Noun
- (D) Abstract Noun
48. Identify the adjective in the following sentence.
All men must die.
- (A) men
- (B) must
- (C) all
- (D) die
49. Choose the correct word, froth the options which is made of using prefix ‘a’.
- (A) against
- (B) above
- (C) awake
- (D) are
50. वह स्थान जहाँ शुक्राणु का अण्ड से सामना होता है-
- (A) डिंबवाहिनी
- (B) गर्भाशय ग्रीवा
- (C) गर्भाशय
- (D) योनि
Also Read…
- Previous Year Question Mock Test Bihar Police
- CSBC Bihar Police Constable Mock Test 2025
- Bihar Police Most 50 VVI Question Paper 2025
- Bihar Police Mock Test Free 2025
- CSBC Bihar Police Question Answer