Bihar Police NCL Cast Important News :- बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 कुल पद 21391 जैसा कि आप लोग को पता है हाल ही में बिहार पुलिस कांस्टेबल का री – एग्जाम 6 चरणों में संपन्न हुआ है। इस परीक्षा में लगभग 11 लाख 50 हजार स्टूडेंट भाग लिए हैं। और सभी लोग बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच CSBC के ऑफिसियल वेबसाइट पर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया गया है। जिसमें SC कैटेगरी वाले को EBC कैटेगरी में चेंज करने को खा गया है। ये निर्णय सर्वोच्च न्यायलय के आदेश पर किया जा रहा है।
SC कैटेगरी वाले को EBC कैटेगरी में बदलाव का लिंक 2 सितंबर अर्थात आज से एक्टिव हो गया है कैटेगरी में सुधार करने का अंतिम तिथि 8 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है। इस आर्टिकल में जानेंगे किस जाति के अभ्यर्थी को अपने कैटोगरी में बदलाव करना है सारी जानकारी के लिए आर्टिकल के अंत तक बने।
Bihar Police Important News SC कैटेगरी वाले को EBC कैटेगरी में बदलाव क्या है मामला
दरसल दोस्तों यह मामला तांती ( ततवा ) जाति से जो संबंधित है उनके लिए है। बहुत सारे ऐसे अभ्यर्थी हैं जो तांती ( ततवा ) जाति से बिलॉन्ग करते हैं और इस बार बिहार पुलिस परीक्षा 2024 में शामिल हुए है। पहले इनलोगों का कैटोगरी EBC था बाद में इन्हें SC में कर दिया गया था जिस समय बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 का फॉर्म भरा रहा था उस समय तांती ( ततवा ) जाति से जो संबंधित सभी अभियार्थी अपना कैटोगरी SC चुने थे। पर अभी सुप्रीम कोर्ट के एक सुनवाई के बाद यह आदेश निकला गया है कि तांती ततवा पहले जो कैटेगरी में थे उन्हें उसे कैटेगरी मैं रखा जाए। अर्थात तांती ततवा जाति से संबंधित लोग का कैटोगरी EBC होगा।
इसलिए CSBC के ऑफिसियल वेबसाइट पर 2 सितंबर से एक विंडो ओपन किया गया है और उसमें कहा गया है कि जो भी तांती ( ततवा ) जाति से संबंधित अभ्यर्थी हैं वह अपना कैटोगरी SC से बदलकर EBC कर ले और उन्हें आरक्षण का लाभ EBC के तहत ही दिया जाएगा। अगर तांती ( ततवा ) जाति के अभ्यर्थी कैटेगरी में सुधार नहीं करते हैं तो फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।
Note :- सभी अभ्यर्थी ध्यान देंगे तांती ( ततवा ) जाति को छोड़कर , जितने भी विद्यार्थी SC कैटेगरी में है उन्हें यह सुधार करने की जरूरत नहीं है। तांती ( ततवा ) जाति से संबंधित अभियार्थी फॉर्म भरते समय उन्होंने अपना कैटोगरी SC चुने थे। उन्हें हर हाल में सुधार करना होगा CSBC के ऑफिसियल वेबसाइट पर सुधार का लिंक Active कर दिया गया है नीचे सुधार करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी प्रोवाइड कराया गया है जहां से आप लॉगिन कर कैटोगरी में सुधार कर सकते हैं। ध्यान रहे सुधार करने का अंतिम तिथि 8 सितंबर 2024 तक है सभी अभ्यर्थी 8 सितंबर से पहले ही अपने कैटोगरी में सुधार कर ले।
Bihar Police SC to EBC notification एवं घोषणा पत्र | डाउनलोड |
Click on this Link Change the Category SC to EBC | Click on this Link |
Bihar Police Official website | Click Here |
Note :- ऐसे सभी अभ्यर्थी जो तांती ( ततवा ) जाति से संबंधित है ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना कैटेगरी में सुधार कर ले। साथ में एक घोषणा पत्र है जिसका पीडीएफ ऊपर दिया हुआ है उसे डाउनलोड कर उसे घोषणा पत्र को डाउनलोड कर भरना है। जब डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा उसे मांगा जाएगा विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ें।
सभी अभ्यर्थी ध्यान देंगे जो अपना कैटोगरी चेंज करेंगे उन्हें शारीरिक दस्त परीक्षा के अवसर पर प्रमाण पत्र के सत्यापन के समय ऐसे अभ्यर्थियों को NCL क्रीमी लेयर रहित प्रमाण पत्र समर्पित करना आवश्यक होगा। क्रीमी लेयर रहित प्रमाण पत्र समर्पित नहीं करने पर आरक्षण का दवा मान्य नहीं होगा। इसलिए सभी लोग तांती ( ततवा ) जाति से संबंधित अभियार्थी को नॉन क्रीमी लेयर का सर्टिफिकेट को जल्द से जल्द बनवा लेना होगा। जिसे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय देना अनिवार्य होगा।
Read More :-