RRB NTPC New Vacancy Online Apply 2024 :-10वीं 12 वीं स्नातक (डिग्री) पास रेलवे में 11,558 पदों पर बम्पर बहाली

RRB NTPC New Vacancy Online Apply 2024 :- रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी अभियर्थियों के लिए एक बहुत बड़ा अपडेट लेकर आया हूँ। Railway Recruitment Board  के तरफ से रेलवे में  Non-Technical के विभिन्न पदो के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।  इस आर्टिकल में RRB NTPC New Vacancy Online Apply 2024 के बारे में विस्तृत जानकारी सरल भाषा में  दी गयी है अगर आप भी Railway में  Non-Technical के विभिन्न पदो के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल के लास्ट तक बने रहे। 

 आर आर बी. एन. टी. पी. सी. New Vacancy 2024 short  detail 

विभाग RRB (Railway Recruitment Board)
पोस्ट का नाम RRB NTPC Recruitment 2024 
कुल पद 11,558 ( undergraduate and Graduate levels Post)
कौन फॉर्म को भर सकता है  भारत के सभी राज्य के अभियार्थी 
फॉर्म भरा जायेगा ऑनलाइन 
ओपनिंग डेट ऑफ़ एप्लीकेशन ग्रेजुएट पोस्ट 14 /09 /2024  से 13 /10  2024 
ओपनिंग डेट ऑफ़ एप्लीकेशन अंडर ग्रेजुएट पोस्ट 21  /09 /2024  से 20 /10  2024 
एग्जाम मोड CBT 

 

RRB NTPC Recruitment  2024 Non-Technical के विभिन्न पदोपर बहाली 

जैसा कि दोस्तों ऊपर बताया जा चुका है आरआरबी एनटीपीसी रिक्रूटमेंट 2024 के तहत नॉन टेक्निकल के विभिन्न पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है इसमें 12वीं पास और स्नातक पास अभ्यर्थियों के लिए बहाली आई है। अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण या समकक्ष। कॉम. सह टिकट क्लर्क कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण या समकक्ष,जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण या समकक्ष, ट्रेन क्लर्क कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण या समकक्ष, 

स्टेशन मास्टर किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में  स्नातक (डिग्री), चीफ कॉम. सह टिकट पर्यवेक्षक कृपया आधिकारिक विज्ञापन पढ़ें। जूनियर लेखा सहायक Degree from a recognized university + Typing Hindi/English on a computer . सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट Degree from a recognized university + Typing Hindi/English on a computer,  ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जो शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है उसे देख सकते हैं जिसका लिंक नीचे प्रोवाइड कराया गया है वहां से आप लोग  डाउनलोड कर विस्तार पूर्वक पढ़ ले

ऑफिसियल नोटिफिकेशन  Download 
ऑनलाइन अप्लाई click Here 
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here  

 आर आर बी. एन. टी. पी. सी. New Vacancy 2024 आयु सीमा 

आयु सीमा की बात की जाए तो अंडरग्रैजुएट लेवल पोस्ट के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है वहीं ग्रेजुएट लेवल पोस्ट के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है आयु में छूट नियमानुसार दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिस को पढ़ें। 

आर आर बी. एन. टी. पी. सी. New Vacancy 2024  आवेदन शुल्क 

आवेदन शुल्क की बात की जाए तो जनरल कैटेगरी वाले ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वाली के लिए ₹500 एप्लीकेशन फी  निर्धारित की गई है वहीं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए ₹250 एप्लीकेशन फी  निर्धारित की गई है पेमेंट करने का मोड ऑनलाइन होगा। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को एक बार जरूर पढ़ें

सारांश :- आरआरबी एनटीपीसी रिक्रूटमेंट 2024 के तहत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस आर्टिकल लिखने का मकसद यही है कि आप लोग को पास यह जानकारी पहुंचे ताकि आप लोग समय से आरआरबी एनटीपीसी में नॉन टेक्निकल के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सके पोस्ट अच्छा लगा हो  तो आप अपने दोस्तों में इसे शेयर जरूर करें। 

Read  More :-

Bihar Police Constable Re -Exam Cut off 2024:- बिहार पुलिस कुल पद 21391 का ये रहा संभावित कट ऑफ देख ले यही रहने वाला है

Leave a Comment